Bihar Election 2020: Bhagalpur में चुनावी सभा के दौरान CM Nitish Kumar RJD पर गरजे | वनइंडिया हिंदी

2020-10-23 71

The whole of Bihar is my family. Bihar has to move forward. To be taken on the path of progress. Uniting to take Bihar to a new height, he pointed to the Congress and RJD and said that we think of everyone, but some people only think of husband-husband, son-daughter and their family. He said that some people create riots by creating conflicts in the society. The result of this was the Bhagalpur riot.

पूरा बिहार मेरा परिवार है। बिहार को आगे बढ़ाना है। तरक्की के रास्ते पर ले जाना है। एकजुट होकर बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाना है।उन्होंने कांग्रेस व राजद की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम सभी की सोचते हैं, लेकिन कुछ लोग सिर्फ पति-पति, बेटा-बेटी और अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज में टकराव पैदा कराकर दंगा कराने का काम करते हैं। इसी का परिणाम भागलपुर दंगा था।

#BiharElection2020 #CMNitishKumar #Bhagalpur